शिमला बलात्कार मामला: पुलिस हिरासत में आरोपी की हत्या

Accused killed in custody in Shimla rape case
[email protected] । Jul 19 2017 1:11PM

हिमाचल के कोटखई में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले के आरोपी एक नेपाली मजदूर की मंगलवार रात कोटखई थाना में एक अन्य आरोपी ने कथित तौर पर हत्या कर दी।

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कोटखई में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले के आरोपी एक नेपाली मजदूर की मंगलवार रात कोटखई थाना में एक अन्य आरोपी ने कथित तौर पर हत्या कर दी। हत्या के बाद कोटखई थाना के सभी कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है और हिरासत में मौत को लेकर न्यायिक जांच की सिफारिश की गयी है। बलात्कार की घटना पर जनाक्रोश की आशंका को लेकर कोटखई में अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है।

उल्लेखनीय है कि दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की हत्या चार जुलाई को बलात्कार के बाद कर दी गयी थी। घटना से पहले पीड़िता ने दोनों आरोपियों में से एक आरोपी राजेन्द्र (राजू) से वाहन में लिफ्ट ली थी। पीड़िता का शव दो दिनों के बाद पास के हलील जंगल से बरामद किया गया। मामले के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र उर्फ राजू की जेल में नेपाली व्यक्ति सूरज के साथ तीखी बहस हो गयी और हाथापाई हो गयी। इसके बाद राजू ने कथित तौर पर सूरज का सिर दीवार पर दे मारा और उसकी मौत हो गयी। दक्षिणी रेंज के आईजी जेड एच जैदी ने बताया कि सूरज ने बलात्कार की घटना का पूरा वृतांत सुनाया था और मुख्य आरोपी के रूप में पिकअप चालक राजू का नाम लिया था। कोटखई, शिमला और अन्य जगहों पर नाबालिग लड़की को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध जारी है और पुलिस पहले से ही जांच में सुस्ती को लेकर आलोचना का सामना कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़