इंटरनेट पर ठाणे की किशोरी की आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने का आरोपी देहरादून से गिरफ्तार

objectionable
creative common

लड़की की शिकायत पर वर्तक नगर पुलिस ने एक अप्रैल को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने 13 वर्षीय लड़की की निजी तस्वीरें इंटरनेट पर साझा करने के आरोप में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 21 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी रोहित कुमार मूल रूप से बिहार के सारण का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए किशोरी से दोस्ती की और कथित तौर पर उसकी नग्न तस्वीरें हासिल कर लीं।

अधिकारी ने बताया कि जब लड़की ने कुमार के साथ सोशल मीडिया मंच पर बातचीत जारी रखने से इनकार कर दिया, तो उसने उसकी निजी तस्वीरें पीड़िता के रिश्तेदारों के साथ साझा कीं और तस्वीरों को इंटरनेट पर भी जारी कर दिया।

लड़की की शिकायत पर वर्तक नगर पुलिस ने एक अप्रैल को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

वर्तक नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राजकुमार वाकचौरे ने बताया कि विभिन्न सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने आरोपी के देहरादून में होने का पता लगाया और बृहस्पतिवार को उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि कुमार आदतन अपराधी है और उसने पहले भी कई लड़कियों को इसी तरह निशाना बनाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़