खुफिया सूचना पर कार्रवाई: दिल्ली से 28 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल सीमा से हुई थी एंट्री

दिल्ली पुलिस ने एक विशेष अभियान में 28 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया है, जो पश्चिम बंगाल की खुलना सीमा से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे। इन अकुशल श्रमिकों के पास कोई वैध दस्तावेज़ नहीं थे और अब इनके निर्वासन की प्रक्रिया जारी है।
दक्षिण पूर्वी दिल्ली पुलिस के बांग्लादेशी प्रकोष्ठ ने भारत में अवैध रूप से रह रहे 28 बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। यह अभियान गहन निगरानी के साथ शुरू हुआ, जिसके परिणामस्वरूप राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न स्थानों से 28 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पता चला कि वे कई अन्य लोगों के साथ पश्चिम बंगाल की खुलना सीमा के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे।
इसे भी पढ़ें: Vanakkam Poorvottar: Zubeen Garg Death Case में 'हत्या' के शक की सुई चचेरे भाई और Assam DSP Sandipan Garg की ओर, परत-दर-परत खुलते जा रहे नये नये राज
पकड़े गए सभी 28 प्रवासियों को एक अस्थायी हिरासत केंद्र में रखा गया है, जहाँ उनके निर्वासन के लिए आगे की आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ सक्रिय रूप से चल रही हैं। अब तक, कुल 235 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को निर्वासित किया जा चुका है, और हाल ही में पकड़े गए 28 व्यक्तियों के निर्वासन की प्रक्रिया जारी है। प्रारंभिक प्रोफाइलिंग से पता चलता है कि ये व्यक्ति अधिकतर अकुशल हैं, जो कूड़ा बीनने, खेतिहर मज़दूरी करने या अन्य अनौपचारिक व्यवसाय करते हैं। इनमें से किसी के पास भी देश में रहने के लिए वैध दस्तावेज़ या प्राधिकरण नहीं था।
इससे पहले, पुलिस ने बताया कि दक्षिण पश्चिम जिले के ऑपरेशन सेल की एक टीम ने दो अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया, जो पिछले दो सालों से बिना वैध वीज़ा दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, सभी औपचारिकताएँ पूरी होने के बाद, दिल्ली स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) की सहायता से निर्वासन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान बांग्लादेश के तंगैल जिले के सखीपुर निवासी मोहम्मद अब्दुलअज़ीज़ मियां (46) और बांग्लादेश के गाजीपुर जिले के कालीगंज निवासी मोहम्मद रफीकुल इस्लाम (29) के रूप में की है।
इसे भी पढ़ें: Coldrif Cough Syrup Scandal | आधी रात हुए ऑपरेशन में दबोचा गया बच्चों को ज़हर पिलाने वाला फार्मा कंपनी का मालिक, पत्नी के साथ भागने की फिराक में था
पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस दौरान, महिपालपुर क्षेत्र में एक अवैध बांग्लादेशी प्रवासी के रहने की गुप्त सूचना मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए, टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर की मदद से दो संदिग्धों की पहचान की और गहन पूछताछ की। वैध वीजा और यात्रा दस्तावेज मांगने पर, दोनों व्यक्ति कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए और उन्होंने स्वीकार किया कि वे लगभग दो साल पहले भारत में आए थे, लेकिन वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी यहीं रुके रहे।
अन्य न्यूज़











