राजीव कुमार को सौंपा गया आर्थिक अपराध निदेशालय, STF का अतिरिक्त प्रभार

additional-director-of-directorate-of-economic-offenders-stf-handed-over-to-rajiv-kumar
[email protected] । Mar 2 2019 12:15PM

सीबीआई के अधिकारियों के एक दल को तीन फरवरी को उस समय कुमार के आवास में जाने से रोक दिया गया था जब वे चिट फंड घोटाला मामले में उनसे पूछताछ करने गए थे। उस समय कुमार कोलकाता पुलिस आयुक्त थे।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को आर्थिक अपराध राज्य निदेशालय तथा कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। गृह विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कुमार ने शहर पुलिस आयुक्त का अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद हाल में राज्य सीआईडी प्रमुख का पद संभाला है। वह आगामी आदेश तक दो विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। राज्य के गृह विभाग ने शुक्रवार देर शाम यह आदेश जारी किया। कुमार 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वह शारदा चिट फंड और रोज वैली घोटालों में सीबीआई की जांच को लेकर विवाद में घिर गए थे।

इसे भी पढ़ें: अनुज शर्मा ने कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार की जगह ली

सीबीआई के अधिकारियों के एक दल को तीन फरवरी को उस समय कुमार के आवास में जाने से रोक दिया गया था जब वे चिट फंड घोटाला मामले में उनसे पूछताछ करने गए थे। उस समय कुमार कोलकाता पुलिस आयुक्त थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘‘संवैधानिक नियमों पर हमले’’ के खिलाफ धरने पर बैठ गई थीं।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी बोलीं देश में इस समय दो गब्बर सिंह हैं- नरेंद्र मोदी और अमित शाह। हम इनको हटाएंगे

उच्चतम न्यायालय ने पांच फरवरी को कुमार को आदेश दिया था कि वह मामले की जांच के संबंध में सीबीआई के समक्ष पेश हों। न्यायालय ने यह भी कहा था कि कुमार के खिलाफ बलपूर्वक कोई कदम नहीं उठाया जाए। इसके बाद सीबीआई ने कुमार से शिलॉन्ग में पांच दिन पूछताछ की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़