आतंकवाद खत्म होने पर आफ्सपा हटेगाः महबूबा मुफ्ती

महबूबा ने साथ ही कहा, ‘‘जब हम राज्य में घुसपैठ और आतंकवाद रोकने में कामयाब होंगे, तब आफ्सपा हटाना शुरू कर सकते हैं। वह समय निकट है, जब इसकी शुरुआत होगी।''''

जम्मू। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विवादित सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) हटाये जाने को राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और आतंकवाद खत्म करने में सुरक्षा बलों की सफलता से जोड़ा है।

सोमवार को उन्होंने विधान परिषद में कहा, ‘‘सुरक्षा बलों की सफलता हमारे आफ्सपा हटाने पर निर्भर करती है।’’ महबूबा ने साथ ही कहा, ‘‘जब हम राज्य में घुसपैठ और आतंकवाद रोकने में कामयाब होंगे, तब आफ्सपा हटाना शुरू कर सकते हैं। वह समय निकट है, जब इसकी शुरुआत होगी। गठबंधन के एजेंडे में इसको लेकर सहमति बन चुकी है।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़