उपचुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद सिद्धरमैया का CLP नेता और गुंडू राव का प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा

after-bypoll-defeat-siddaramaiah-resigns-as-clp-leader
[email protected] । Dec 9 2019 5:31PM

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से और दिनेश गुंडू राव ने पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। राज्य में पांच दिसम्बर को 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था, जिसके नतीजे आज घोषित हुए हैं।

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कांग्रेस विधायक दल के नेता (सीएलपी) पद से और दिनेश गुंडू राव ने पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

इसे भी पढ़ें: BS येदियुरप्पा सरकार को मिली बड़ी राहत, छह सीटें जीतने के साथ ही हासिल किया बहुमत

राज्य में पांच दिसम्बर को 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था। उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किये गए जिसमें कांग्रेस केवल दो सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी, जिसे विपक्षी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे एक पत्र में सिद्धरमैया ने उपचुनावों में ‘‘संतोषजनक परिणाम’’ नहीं दे पाने के लिए खेद व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव : येल्लापुर से भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की

उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सीएलपी के नेता के रूप में पद छोड़ने की आवश्यकता लगती है।’’ सिद्धरमैया ने पत्रकारों से कहा, ‘‘सीएलपी नेता के रूप में लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बनाए रखने की जरूरत है। पार्टी के हित में, मैंने सीएलपी नेता के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।’’ उधर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने भी उपचुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़