पुलिस हर जगह गश्त नहीं कर सकती, महिलाओं को देर रात...ममता के बाद TMC सांसद सौगत रॉय का चौंकाने वाला बयान

Saugata
ANI
अभिनय आकाश । Oct 13 2025 3:19PM

टीएमसी सांसद ने एएनआई को बताया बंगाल में ऐसे मामले दुर्लभ हैं। बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा किसी भी अन्य राज्य से बेहतर है... लेकिन महिलाओं को देर रात कॉलेज नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि पुलिस हर जगह गश्त नहीं कर सकती। उन्होंने आगे कहा, हर इंच पर सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा सकती।

दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी पर विपक्ष के बढ़ते हमलों के बीच, तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य नेता ने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा है कि महिलाओं को देर रात बाहर नहीं निकलना चाहिए और पुलिस हर जगह सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुए बलात्कार पर बोलते हुए कहा कि पुलिस घटना सामने आने के बाद ही कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने महिलाओं से सतर्क रहने का भी आग्रह किया। यह टिप्पणी ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ शुक्रवार रात दुर्गापुर स्थित उसके संस्थान के परिसर के बाहर कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर बलात्कार किए जाने के दो दिन बाद आई है। 

इसे भी पढ़ें: दुर्गापुर गैंगरेप: 'रात 12:30 बजे बाहर क्यों?' ममता के बयान पर BJP भड़की, कहा- नारीत्व पर कलंक

टीएमसी सांसद ने एएनआई को बताया बंगाल में ऐसे मामले दुर्लभ हैं। बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा किसी भी अन्य राज्य से बेहतर है... लेकिन महिलाओं को देर रात कॉलेज नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि पुलिस हर जगह गश्त नहीं कर सकती। उन्होंने आगे कहा, हर इंच पर सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा सकती। हर सड़क पर पुलिस तैनात नहीं की जा सकती। घटना सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई कर सकती है... इसलिए महिलाओं को भी सतर्क रहना चाहिए। इस घटना पर आक्रोश उस समय राजनीतिक तूफान में बदल गया जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि कथित दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़िता रात 12:30 बजे कैसे बाहर थी।

इसे भी पढ़ें: दुर्गापुर कांड: ममता की टिप्पणी पर गरमाई राजनीति, रिजिजू बोले- लिबरल गैंग कहां गायब?

पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक निजी कॉलेज की मेडिकल छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में सोमवार को पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में छह दिवसीय धरना शुरू किया। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सिटी सेंटर इलाके में धरने की शुरुआत की। भाजपा नेता अधिकारी ने धरना मंच से तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हम ओडिशा की अपनी बहन की रक्षा करने में नाकाम रहे और इस राज्य की मुख्यमंत्री महिलाओं से अपनी सुरक्षा खुद करने को कह रही हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़