पहले तीन चरण के मतदान के बाद भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही : जावड़ेकर

after-the-first-three-phase-polling-the-bjp-is-moving-towards-a-historic-victory-javadekar

पहले तीन चरण में कम मतदान संबंधी सवाल पर जावडेकर ने कहा,‘‘ एक बात सामने आ रही है कि अनेक राज्यों में पांच से छह प्रतिशत मतदान कम हुआ है। हम भी विश्लेषण कर रहे थे कि यह वोट किसका कम हुआ और हमारा नतीजा यह है कि यह वोट विपक्ष के कम हुए है। विपक्ष की नकारात्मक राजनीति और नकारा सोचइसके खिलाफ जनता ने वोट दिया है और भाजपा का नेतृत्व के लिये वोट दिया है।’’

जयपुर। केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर ने बुधवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरण के मतदान के बाद भाजपा एवं राजग ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ गये हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा राज्य की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उल्लेखनीय है कि देश में लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को हुआ। जावडेकर ने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं में कहा, ‘‘ लोकसभा के तीन चरणों में 300 सीटों पर चुनाव हुआ है और भाजपा को अधिक विश्वास हो चला है कि हम ऐतिहासिक विजय की ओर चले हैं और भाजपा राजग मिलकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: जीत की उम्मीद नहीं, इसलिए लोकतंत्र पर खतरे की बात कर रही है कांग्रेस: जावड़ेकर

उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार भारत यह अनुभव कर रहा है कि सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में एक लहर है। हमेशा एक  एंटी इनकंबेसी  की बात सुनते रहे हैं लेकिन पहली बार है कि  प्रो इंनकंबेसी  की बात है। ’’ उन्होंने कहा कि लोग मजबूत सरकार, देश की सुरक्षा, गरीबों को सशक्त बनाने और देश की उन्नति के लिये मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘ ये सब मोदी सरकार की उपलब्धियां हैं जो  प्रो इंकम्बेंसी  वोट में परिलक्षित हो रही हैं। पहले तीन चरण में कम मतदान संबंधी सवाल पर जावडेकर ने कहा,‘‘ एक बात सामने आ रही है कि अनेक राज्यों में पांच से छह प्रतिशत मतदान कम हुआ है। हम भी विश्लेषण कर रहे थे कि यह वोट किसका कम हुआ और हमारा नतीजा यह है कि यह वोट विपक्ष के कम हुए है। विपक्ष की नकारात्मक राजनीति और नकारा सोचइसके खिलाफ जनता ने वोट दिया है और भाजपा का नेतृत्व के लिये वोट दिया है।’’

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ‘‘हाशिये’’ पर चली गई, भाजपा को इस बार 300 से अधिक सीटें मिलेंगी : जावड़ेकर

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘.....इसलिये विपक्ष ने प्रथम चरण के मतदान के बाद 21 पार्टियों ने मिलकर दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन किया और ईवीएम मशीनों का बहाना अभी से बनाना शुरू किया। कल मुंबई में संवाददाता सम्मेलन में चंद्रबाबू नायडू, शरद पंवार, सुशील कुमार शिंदे ने भी ईवीएम का ही राग अलापा। ’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़