दो नाकाम कोशिशों के बाद अब 6 फरवरी को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव, LG ने दी मंजूरी

दिल्ली में आखिरकार मेयर के चुनाव के लिए एक बार फिर तारीख तय कर दी गई है। राज निवास के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 6 फरवरी (सोमवार) को महापौर का चुनाव करने के लिए एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) हाउस सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है। एक अधिकारी ने बुधवार (1 फरवरी) को बताया कि दिल्ली सरकार ने तारीख का प्रस्ताव दिया था। एलजी ने 6 फरवरी को एमसीडी की स्थगित पहली बैठक आयोजित करने के लिए उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, और मेयर, डिप्टी मेयर और छह सदस्यीय स्थायी समिति के चुनाव के लिए कहा है।
इसे भी पढ़ें: Delhi High Court ने यौन उत्पीड़न की शिकार नाबालिग को 25 सप्ताह का गर्भ गिराने की अनुमति दी
सूत्रों ने बताया कि एमसीडी ने मेयर के चुनाव के लिए सदन का सत्र बुलाने के लिए 10 फरवरी (शुक्रवार) को प्रस्ताव दिया था। केजरीवाल सरकार ने तीन तारीखों- 3, 4 और 6 फरवरी का सुझाव दिया था। आप और भाजपा पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक के बीच सत्र स्थगित होने के बाद 6 जनवरी और 24 जनवरी को जब सदन की बैठक हुई तो महापौर का चुनाव नहीं हो सका। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि आप की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने समयबद्ध तरीके से मेयर का चुनाव कराने की मांग को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
Delhi LG has approved 6th February, as proposed by Deputy CM and CM for holding the adjourned first meeting of the MCD and asked for the election of Mayor, Deputy Mayor and the 6-Member Standing Committee to be held.
— ANI (@ANI) February 1, 2023
अन्य न्यूज़