मुजफ्फरनगर में RLD की रैली से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम, PAC की 10 कंपनियों को किया गया तैनात

Jayant Chaudhary

राष्ट्रीय लोक दल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जब हाथरस की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया था।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) की विशाल रैली से पहले सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। रालोद, हाल में लागू कृषि कानूनों और पार्टी नेता जयंत चौधरी समेत कार्यकर्ताओं पर कथित रूप से हुए लाठीचार्ज के विरोध में, यहां सरकारी कॉलेज के परिसर में रैली करेगा। पार्टी ने कहा कि उसके कार्यकर्ता जब हाथरस की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया था। 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका, अखिलेश ने की जयंत चौधरी पर लाठी चार्ज की निंदा की 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि रालोद की रैली से पहले मुजफ्फरनगर में पीएसी की 10 कंपनियों और करीब 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। रैली को कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों और खाप नेताओं का समर्थन हासिल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़