अन्नाद्रमुक ने विभाग आवंटन पर द्रमुक की प्रतिक्रिया खारिज की

[email protected] । Oct 13 2016 11:10AM

अन्नाद्रमुक ने कहा है कि जयललिता की सलाह पर उनके विभाग का आवंटन वित्त मंत्री ओ. पनीरसेल्वम को किया गया है और यह बदलाव उनकी अनुमति लेने के बाद ही अमल में आया है।

चेन्नई। अन्नाद्रमुक ने कहा है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सलाह पर उनके विभाग का आवंटन वित्त मंत्री ओ. पनीरसेल्वम को किया गया है और यह बदलाव उनकी अनुमति लेने के बाद ही अमल में आया है। अन्नाद्रमुक की प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने कहा, ‘‘सभी खबरें हमारी नेता के ध्यान में जा रही हैं। अम्मा की अनुमति लेने के बाद ही हम कुछ करते हैं। विभाग का आवंटन उनकी सलाह पर ही किया गया। उन्होंने राज्यपाल को यह सलाह दी थी। उनके अनुमति देने के बाद ही यह (विभागों का आवंटन) बदलाव अमल में आया।’’

उन्होंने कहा कि पनीरसेल्वम उन्हें प्रस्तावों पर सहमति देंगे जिन पर अम्मा (जयललिता) की मंजूरी होगी। जयललिता के स्वास्थ्य पर उन्होंने कहा, ‘‘बहुत अच्छे से स्वास्थ्य लाभ हो रहा है। अम्मा होश में हैं। कोई समस्या नहीं है। वह जल्द घर लौटेंगी।’’ अन्नाद्रमुक की तरफ से ये बयान ऐसे समय आए जब द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव की इस टिप्पणी को ‘आश्चर्यजनक’ बताया कि पनीरसेल्वम को जयललिता के विभागों का आवंटन ‘उनकी सलाह पर’’ किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़