भुवनेश्वर एम्स में तीन महीने बाद फिर से बहाल होंगी OPD सेवाएं, जानिए तारीख
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 30 2020 11:34AM
एम्स भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘बढ़ती मांग और मरीजों की जरूरत को पूरा करने के लिए हमने दो नवम्बर से ओपीडी सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है।’’
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने करीब तीन महीने बाद अपने बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की सेवाएं दो नवम्बर से फिर से शुरू करने का फैसला किया है। एम्स भुवनेश्वर ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘बढ़ती मांग और मरीजों की जरूरत को पूरा करने के लिए हमने दो नवम्बर से ओपीडी सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है।’’
इसे भी पढ़ें: सुशांत मामले में AIIMS की मेडिकल रिपोर्ट से नाखुश परिवार, नया पैनल बनाने की मांग की
कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के मद्देनजर 10 जुलाई से ओपीडी बंद है। बयान में कहा गया कि आठ नवम्बर तक एक दिन में केवल 30 मरीजों का पंजीकरण ही किया जाएगा। इसके बाद नौ नवम्बर से एक सप्ताह तक के लिए 50 मरीजों का पंजीकरण किया जाएगा और फिर स्थिति का आकलन कर धीरे-धीरे इस संख्या को बढ़ाया जाएगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़