सुशांत मामले में AIIMS की मेडिकल रिपोर्ट से नाखुश परिवार, नया पैनल बनाने की मांग की

Family unhappy with AIIMS medical report in Sushant case
रेनू तिवारी । Oct 6 2020 4:30PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी। सुशांत का शव उनके घर में पंखे से लटका मिला था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत आखिर कैसे हुई। ये सवाल पिछले तीन से ज्यादा महीनों से देश जानना चाहता है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी। सुशांत का शव उनके घर में पंखे से लटका मिला था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत आखिर कैसे हुई। ये सवाल पिछले तीन से ज्यादा महीनों से देश जानना चाहता है। केस की छानबीन 3 एजेंसी मिलकर कर रही हैं। सीबीआई को केस सौंपे जाने के बाद सुशांत के केस में एम्स की टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है जिसके बाद काफी विवाद खड़ा हो गया है। एम्स की रिपोर्ट सुशांत सिंह राजपूत की मौत में बेईमानी या हत्या वाले एंगल की संभावना से इनकार किया गया और कहा गया कि यह आत्महत्या का मामला है, हत्या का नहीं।

इसे भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ी

दिवंगत अभिनेता का परिवार निष्कर्षों से नाखुश है। परिवार ने दिवंगत अभिनेता की मौत की जांच के लिए एक नई फोरेंसिक टीम की मांग की है। एसएसआर के परिवार के वकील विकास सिंह ने सोमवार को कहा कि वे एम्स पैनल की रिपोर्ट से निर्णायक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक से संपर्क करेंगे।विकास सिंह ने कहा था कि एम्स की रिपोर्ट से परिवार बेहद परेशान है। उन्होंने सवाल किया कि एम्स पैनल एक निकाय की अनुपस्थिति में एक निर्णायक रिपोर्ट में कैसे आया।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पैनल का नेतृत्व करने वाले डॉ. सुधीर गुप्ता ने सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का पुनर्मूल्यांकन किया और बताया कि यह आत्महत्या का मामला था और हत्या के कोण को पूरी तरह से खारिज किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस पूजा बेदी की ई-कॉमर्स वेबसाइट हैक, पैसे ना देने पर पोर्टल से ड्रग्स बेचने की धमकी

एम्स के डॉक्टरों के पैनल ने सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम और उनके साथ उपलब्ध 20 फीसदी विसरा के नमूने के आधार पर विसरा रिपोर्ट का पुनर्मूल्यांकन किया था। फोरेंसिक एजेंसियों ने एक लैपटॉप, दो हार्ड डिस्क, एक कैनन कैमरा और दो मोबाइल फोन की जांच की है। इससे पहले, सुशांत सिंह राजपूत का परिवार इस तथ्य का स्वागत करने के लिए निकला था कि एम्स के डॉक्टरों को सीबीआई ने जांच के लिए रखा था। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने 19 अगस्त को कहा कि परिवार को सीबीआई पर पूरा भरोसा है। 17 सितंबर को, विकास सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एम्स के डॉक्टरों की मदद से सीबीआई मौत पर अंतिम फैसला लेगी।

 

25 सितंबर को, एक विवादास्पद बयान में, विकास सिंह ने कहा कि एम्स टीम के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने उन्हें बताया था कि 200% यह गला घोंटने से मौत है। हालांकि, एम्स पैनल यह कहने के लिए बाहर आया कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं की है। एम्स पैनल ने सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और अब एजेंसी मामले पर कार्रवाई के भविष्य के बारे में फैसला करेगी।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़