AIIMS के डॉक्टरों की हड़ताल, थप्पड़ मारे जाने का है विवाद

AIIMS Doctors Call Indefinite Strike Over Alleged Assault By Professor
[email protected] । Apr 27 2018 10:30AM

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रेजीडेंट डॉक्टरों ने अपने एक सहकर्मी को एक सीनियर डॉक्टर द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की। उनकी मांग है कि सीनियर डाक्टर को तत्काल निलंबित किया जाये।

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रेजीडेंट डाक्टरों ने अपने एक सहकर्मी को एक सीनियर डॉक्टर द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की। उनकी मांग है कि सीनियर डॉक्टर को तत्काल निलंबित किया जाये। वे यह भी मांग कर रहे हैं कि संबद्ध डॉक्टर लिखित रूप से माफी मांगें। यह सीनियर डाक्टर इस संस्थान में एक विभाग के विभागाध्यक्ष हैं।

रेजीडेंट डाक्टरर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया को एक पत्र लिख कर आरोप लगाया है कि सीनियर डाक्टर ने सीनियर रेजीडेंट को नर्सिंग स्टाफ, सहकर्मियों और अन्य लोगों के सामने थप्पड़ मारा। इसके बाद से रेजीडेंट डॉक्टर अवसाद में था और अपने घर चला गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़