Air India की फ्लाइट में इमरजेंसी टरबाइन तैनात, बड़ा हादसा टला, यात्री सुरक्षित लैंड हुए

Air India
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Oct 5 2025 1:06PM

एअर इंडिया की अमृतसर से बर्मिंघम जा रही उड़ान AI117 में लैंडिंग के दौरान रैम एयर टर्बाइन (RAT) के अचानक सक्रिय होने से बड़ा तकनीकी अलर्ट सामने आया। हालांकि बोइंग 787 विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री सुरक्षित हैं, पर इस तकनीकी खराबी के कारणों की गहन जांच के लिए विमान को रोक दिया गया है, जिसके कारण वापसी उड़ान रद्द करनी पड़ी।

एअर इंडिया की अमृतसर से बर्मिंघम जा रही उड़ान AI117 में शनिवार को बड़ा तकनीकी अलर्ट सामने आया। बोइंग 787 विमान का रैम एयर टर्बाइन (RAT) लैंडिंग से ठीक पहले, यानी फाइनल अप्रोच के दौरान, अप्रत्याशित रूप से तैनात हो गया। यह एक ऐसी प्रणाली है जो इमरजेंसी पावर के लिए इस्तेमाल होती है। हालांकि, संचालन दल ने विमान को बर्मिंघम में सुरक्षित रूप से उतार लिया।

एअर इंडिया का बयान

एअर इंडिया ने एक बयान में पुष्टि करते हुए कहा, '4 अक्टूबर 2025 को फ्लाइट AI117 के ऑपरेटिंग क्रू को RAT के डिप्लॉय होने का पता चला। राहत की बात यह रही कि जांच में सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रॉलिक पैरामीटर सामान्य पाए गए, और विमान ने बर्मिंघम में सुरक्षित लैंडिंग की।'

एहतियात के तौर पर, विमान को गहन निरीक्षण के लिए रोक दिया गया है और इसी कारण बर्मिंघम-दिल्ली की वापसी उड़ान रद्द कर दी गई है। एयरलाइन ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है।

इसे भी पढ़ें: 11 बच्चों की मौत पर बड़ा एक्शन, Madhya Pradesh में डॉक्टर गिरफ्तार, जहरीले कफ सिरप पर बैन

क्या है रैम एयर टर्बाइन (RAT)?

RAT एक आपातकालीन उपकरण है जो दोहरे इंजन या पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक/हाइड्रोलिक विफलता की स्थिति में स्वचालित रूप से तैनात होता है। यह हवा की गति का उपयोग करके विमान प्रणालियों को चालू रखने के लिए आपातकालीन शक्ति उत्पन्न करता है।

इसे भी पढ़ें: Darjeeling में भारी बारिश-भूस्खलन का कहर, पुल टूटा-रास्ते बंद, 7 ने गंवाई जान

क्यों अहम है यह घटना?

यह घटना तब हुई है जब एयर इंडिया इस साल जून में हुई अपनी बोइंग 787 दुर्घटना की जांच के दौर से गुजर रही है, जिसमें 260 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई थी। RAT का अचानक डिप्लॉय होना इंजन या हाइड्रोलिक विफलता जैसे बड़े खतरे का संकेत हो सकता है। फिलहाल, एयरलाइन और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़