एयर इंडिया एक अगस्त से गैटविक की जगह लंदन, हीथ्रो के लिए तीन साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी

 Air India
ANI

एयर इंडिया ने उन उड़ानों की समय-सारिणी को आंशिक रूप से बहाल करने की घोषणा की है, जिन्हें 12 जून को हुए बोइंग 787-8 विमान हादसे के बाद ‘सुरक्षा विराम’ के चलते कम कर दिया गया था।

एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह एक अगस्त से 30 सितंबर तक अहमदाबाद से लंदन के हीथ्रो के लिए तीन साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी। ये उड़ानें गैटविक, लंदन की जगह लेंगी।

एयरलाइन इस समय अहमदाबाद-लंदन गैटविक मार्ग पर पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। इसके अलावा, एयर इंडिया ने उन उड़ानों की समय-सारिणी को आंशिक रूप से बहाल करने की घोषणा की है, जिन्हें 12 जून को हुए बोइंग 787-8 विमान हादसे के बाद ‘सुरक्षा विराम’ के चलते कम कर दिया गया था।

एयर इंडिया ने कहा कि कुछ उड़ानें एक अगस्त से बहाल होंगी, जबकि एक अक्टूबर से इन्हें पूरी तरह बहाल करने की योजना है। एयर इंडिया ने बयान में कहा कि एक अगस्त से 30 सितंबर तक एयर इंडिया अहमदाबाद और लंदन (हीथ्रो) के बीच तीन साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी, जो इस समय अहमदाबाद और लंदन (गैटविक) के बीच संचालित होने वाली पांच साप्ताहिक उड़ानों की जगह लेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़