सचिन वाजे के पत्र में लगाए गए आरोपों का अजित पवार ने खंडन किया, बोले- मैं कभी नहीं मिला

Ajit Pawar

उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “जब मैंने पत्र में अपना नाम देखा तो मुझे हंसी आई। मैं कभी वाजे से नहीं मिला और न कभी उससे बात की। सभी को मेरी कार्यशैली के बारे में जानकारी है… इसलिए आप जांच करवा लीजिये।” उन्होंने कहा कि पत्र में लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत हैं।

पुणे। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे द्वारा एक पत्र में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत हैं और वह न वाजे से कभी मिले हैं और न बात की है। पवार ने कहा कि चीजों को स्पष्ट करने के लिए आरोपों की जांच होनी चाहिए। पवार ने संवाददाताओं से कहा, “जब मैंने पत्र में अपना नाम देखा तो मुझे हंसी आई। मैं कभी वाजे से नहीं मिला और न कभी उससे बात की। सभी को मेरी कार्यशैली के बारे में जानकारी है… इसलिए आप जांच करवा लीजिये।” उन्होंने कहा कि पत्र में लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत हैं। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल का दावा, महाराष्ट्र के दो और मंत्री अगले 15 दिनों में देंगे इस्तीफा 

उन्होंने कहा, “जांच करवानी चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।” वाजे ने अपने पत्र में दावा किया था कि दर्शन घोड़ावत नामक व्यक्ति उससे मिला था और उसने खुद को अजित पवार का “बेहद नजदीकी” व्यक्ति बताया था। वाजे के अनुसार घोड़ावत ने वाजे से गुटखा बेचने वालों से सौ करोड़ की उगाही करने को कहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़