Ajit Pawar ने पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक पद से इस्तीफा दिया

Ajit Pawar
ANI

बैंक के अध्यक्ष डॉ. दिगंबर दुर्गाडे ने बताया कि पवार ने उपमुख्यमंत्री बनने के बाद काम का बोझ बढ़ने और अपनी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में जिम्मेदारियां बढ़ने का हवाला देते हुए निदेशक पद छोड़ने का फैसला किया।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे जिला केंद्रीय सहकारी (पीडीसीसी) बैंक के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया।

बैंक के अध्यक्ष डॉ. दिगंबर दुर्गाडे ने बताया कि पवार ने उपमुख्यमंत्री बनने के बाद काम का बोझ बढ़ने और अपनी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में जिम्मेदारियां बढ़ने का हवाला देते हुए निदेशक पद छोड़ने का फैसला किया।

बयान में कहा गया कि पवार के नेता 1991 से बैंक के निदेशक थे। उनके नेतृत्व में इसने उल्लेखनीय प्रगति की और यह देश में सहकारी क्षेत्र में नंबर एक बैंक बन गया। इसमें कहा गया कि जब पवार निदेशक बने थे, उस समय बैंक का कारोबार 558 करोड़ रुपये का था और अब यह 20,714 करोड़ रुपये का है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़