ट्रंप के निर्णय पर अजित पवार का कड़ा रुख: हमें अपने देश के लिए फैसले खुद लेने होंगे

Ajit Pawar
ANI
अंकित सिंह । Sep 26 2025 2:04PM

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अमेरिकी नीतियों के संदर्भ में भारत के लिए 'स्वदेशी' का आह्वान किया है, जिसमें देशहित में स्वतंत्र निर्णय लेने और घरेलू उत्पादों के उपयोग को बढ़ाने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अन्य देश अपने हितों को प्राथमिकता देते हैं, भारत को भी अपनी आर्थिक आत्मनिर्भरता और स्थानीय उत्पादन को मजबूत करना चाहिए।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि भारत को अपने लोगों के हित में अपने फैसले खुद लेने होंगे, ठीक वैसे ही जैसे अमेरिका अपने लिए लेता है। उन्होंने आगे कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग बढ़ाने की जरूरत है। यह टिप्पणी ट्रंप प्रशासन द्वारा 1 अक्टूबर से भारत में अमेरिका द्वारा निर्मित ब्रांडेड और पेटेंटेड दवा उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले के बाद आई है। यहां पत्रकारों से बात करते हुए, पवार ने कहा कि देश से संबंधित फैसलों पर सम्मानजनक तरीके से प्रतिक्रिया देना और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ाना भारत की जिम्मेदारी है।

इसे भी पढ़ें: माथा पकड़ बैठे शहबाज, मुनीर को भी कराया 30 मिनट इंतजार, ट्रंप ने पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तानी PM की कर डाली बेज्जइती

अजित पवार ने कहा कि ठीक है, हम अपने देश के बारे में निर्णय ले सकते हैं, जैसे वे अपने देश के बारे में निर्णय ले रहे हैं। अगर ट्रंप या किसी अन्य देश के नेता ने कोई निर्णय लिया है, तो वह इसलिए क्योंकि उस देश की जनता ने उन्हें चुना है, और इस प्रकार वे ऐसे निर्णय लेने के अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने देश से संबंधित किसी भी निर्णय पर सम्मानजनक तरीके से प्रतिक्रिया दें और अपने देश में बने उत्पादों (स्वदेशी वस्तुओं) का उपयोग बढ़ाएँ। 

महात्मा गांधी के स्वदेशी के आह्वान को याद करते हुए, पवार ने कहा, "अब इसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहराया है। हमारे देश को आज़ाद हुए 75 साल हो गए हैं, और अब हमारे देश में कई वस्तुएँ विदेशों से आयातित वस्तुओं से भी बेहतर गुणवत्ता में उपलब्ध हैं। वास्तव में, कपड़े आदि जैसी कई चीज़ें यहाँ बनती हैं, लेकिन वे उन्हें अपने देश में बनी बताकर विदेशों में बेच देते हैं।" भारतीय दवा क्षेत्र विभिन्न टीकों की वैश्विक मांग का 50 प्रतिशत से अधिक, अमेरिका में जेनेरिक मांग का 40 प्रतिशत और ब्रिटेन में सभी दवाओं का 25 प्रतिशत पूरा करता है। भारत का वार्षिक दवा और दवा निर्यात वित्त वर्ष 2025 में रिकॉर्ड 30 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुँच गया, जो मार्च में साल-दर-साल 31 प्रतिशत की वृद्धि से और भी मज़बूत हुआ।

इसे भी पढ़ें: China-Iran पर दबाव बनाने के लिए Pakistan का सहारा ले रहे हैं Trump, अमेरिकी विशेषज्ञ Paul Poast ने किया खुलासा

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, दवा और दवा निर्यात अगस्त 2024 के 2.35 अरब अमेरिकी डॉलर से 6.94 प्रतिशत बढ़कर अकेले अगस्त 2025 में 2.51 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। एक अलग सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत का दवा उद्योग एक वैश्विक महाशक्ति है, जो मात्रा के हिसाब से दुनिया में तीसरे और उत्पादन मूल्य के मामले में 14वें स्थान पर है। यह वैश्विक वैक्सीन मांग का 50 प्रतिशत से अधिक और अमेरिका को लगभग 40 प्रतिशत जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति करता है। इस उद्योग के 2030 तक 130 अरब अमेरिकी डॉलर और 2047 तक 450 अरब अमेरिकी डॉलर के बाजार तक बढ़ने का अनुमान है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़