पागल बदमाशों के बारे में सुना, चुनाव होने दो फिर...अजित पवार ने MVA उम्मीदवार का नाम लिए बिना साधा निशाना

Ajit Pawar
Creative Common
अभिनय आकाश । May 8 2024 5:46PM

अजित पवार ने कहा कि मैंने रंजनगांव एमआईडीसी क्षेत्र में पागल बदमाशों के बारे में सुना। उन्हें सीधा करने की जरूरत है। अजित पवार ने अमोल कोल्हे का नाम लिए बिना रंजनगांव एमआईडीसी में पागलपन भरी हरकतें करने वालों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कुछ पागल लोग ऐसी हरकतें कर रहे हैं तो उन्हें करने दीजिए। अब यह देखना अहम होगा कि सांसद अमोल कोल्हे इसका क्या जवाब देते हैं।

बारामती लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के बाद अजित पवार ने अपना मार्च शिरूर की ओर स्थानांतरित कर दिया है। महाविकास अघाड़ी से शिरूर लोकसभा क्षेत्र से अमोल कोल्हे लोकसभा चुनाव मैदान में हैं। उनके खिलाफ एनसीपी अजित पवार गुट के महायुति उम्मीदवार शिवाजीराव अधराव-पाटिल मैदान में हैं। चुनाव की घोषणा के बाद अजित पवार ने अमोल कोल्हा को चुनाव में हराने की चुनौती दी थी। इसलिए शिरूर लोकसभा का यह मुकाबला अब प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। आज शिवाजीराव अधाराव-पाटिल के लिए अजित पवार की सभा अंबेगांव, घोडेगांव में हुई। अजितदाद ने इस मुलाकात में अमोल कोल्हे का नाम लिए बिना निशाना साधा है। 

इसे भी पढ़ें: घाटे में चल रही 2 कंपनियों के मर्जर का रिजल्ट 0 होगा, संजय निरुपम ने शरद पवार के कांग्रेस प्लान को लेकर साधा निशाना

अजित पवार ने कहा कि मैंने रंजनगांव एमआईडीसी क्षेत्र में पागल बदमाशों के बारे में सुना। उन्हें सीधा करने की जरूरत है। अजित पवार ने अमोल कोल्हे का नाम लिए बिना रंजनगांव एमआईडीसी में पागलपन भरी हरकतें करने वालों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कुछ पागल लोग ऐसी हरकतें कर रहे हैं तो उन्हें करने दीजिए। अब यह देखना अहम होगा कि सांसद अमोल कोल्हे इसका क्या जवाब देते हैं।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: ईवीएम की पूजा करने के लिए महिला आयोग की प्रमुख और सात अन्य पर मुकदमा दर्ज

आपने बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और शिरूर से सांसद अमोल कोल्हे को चुना। हालांकि, अजित पवार ने आलोचना की कि दोनों सांसद विकास के लिए फंड नहीं लाए। संसद में उनके खिलाफ बोल रहे हैं और कह रहे हैं कि हमें फंड नहीं मिल रहा है, हम कारण बता रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़