अखिलेश ने कही थी नयी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने की बात: शिवपाल का आरोप

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ तनातनी में मंत्री पद गंवाने वाले उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश ने उनसे कहा था कि वह अलग पार्टी बनाएंगे और किसी भी दल से मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ तनातनी में मंत्री पद गंवाने वाले उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश ने उनसे कहा था कि वह अलग पार्टी बनाएंगे और किसी भी दल से मिलकर चुनाव लड़ेंगे। शिवपाल ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा बुलायी गयी विधायकों, मंत्रियों, विधान परिषद सदस्यों तथा अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं की बैठक में मुख्यमंत्री पर तीखे वार करते हुए कहा कि वर्ष 2012 में जब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर अखिलेश को इस पद पर बैठाया गया था तो उन्होंने इसे दिल से स्वीकार किया था लेकिन जब अखिलेश को प्रान्तीय अध्यक्ष पद से हटाया गया तो उन्होंने उनके महत्वपूर्ण विभाग छीन लिये।

उन्होंने मुख्यमंत्री पर बेहद गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा ‘‘मैं कसम खाकर कहता हूं। अखिलेश जी ने खुद मुझसे कहा था कि मैं अलग दल बनाउंगा और किसी भी दल से मिलकर चुनाव लड़ लूंगा।’’ शिवपाल ने मुलायम सिंह से नेतृत्व सम्भालने की अपील करते हुए कहा ‘‘नेताजी, उत्तर प्रदेश का नेतृत्व आपको सम्भालने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि मुलायम उन्हें पूरी छूट दें, ताकि वह पार्टी के विरोधियों को बाहर निकाल सकें। उन्होंने आरोपों का दौर जारी रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास अपने विभाग की समीक्षा करने का वक्त नहीं होता है लेकिन आप पता लगा लेना कि मेरे विभागों के काम की समीक्षा होती थी और गलती करने वाले अधिकारियों को दण्ड भी मिलता था। ‘‘मुख्यमंत्री जी हम जानते हैं कि आपके विभागों में कितनी गडबड़ियां हुई हैं, क्या किसी अधिकारी को दण्ड मिला।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़