Varanasi में अखिलेश-राहुल की होगी संयुक्त रैली, केजरीवाल-तेजस्वी भी हो सकते हैं शामिल, आज प्रियंका और डिंपल का रोड शो

Akhilesh Rahul
ANI
अंकित सिंह । May 25 2024 12:41PM

पार्टी ने नदेसर इलाके के कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज ग्राउंड में सभा के लिए जिला प्रशासन से इजाजत मांगी है। कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष मनीष हिंदवी सेल के अन्य सदस्यों के साथ मेगा रैली की तैयारियों की निगरानी के लिए वाराणसी में डेरा डालेंगे।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 28 मई को वाराणसी में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में एक संयुक्त जनसभा करेंगे। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और राजद के तेजस्वी यादव भी उनके साथ मंच साझा कर सकते हैं, लेकिन उनकी पुष्टि की प्रतीक्षा है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। राय को इस हाई-प्रोफाइल सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़ा किया गया है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भी शामिल होने की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: UP: Balia में सपा-कांग्रेस पर बरसे JP Nadda, बोले- जिसे आपने अनपढ़ कहा, वो आपसे ज्यादा पढ़ा लिखा निकला

पार्टी ने नदेसर इलाके के कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज ग्राउंड में सभा के लिए जिला प्रशासन से इजाजत मांगी है। कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष मनीष हिंदवी सेल के अन्य सदस्यों के साथ मेगा रैली की तैयारियों की निगरानी के लिए वाराणसी में डेरा डालेंगे। कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख प्रमोद पांडे ने कहा कि प्रयागराज की घटना की पुनरावृत्ति से बचने के लिए निवारक कदम उठाए जा रहे हैं, जहां पिछले रविवार को उनकी संयुक्त बैठक में हंगामा होने और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा होने के बाद राहुल और अखिलेश को बाहर निकलना पड़ा था।

इसे भी पढ़ें: चुनावी रणभूमि से भाषा की मर्यादा, देश के विकास व आम जनमानस के हित के मुद्दे गायब क्यों?

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में शनिवार को वाराणसी में रोड शो करेंगी। कांग्रेस प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि रोड शो दुर्गाकुंड मंदिर से शुरू होगा और लंका होते हुए रविदास मंदिर में दर्शन करने के बाद समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी और डिंपल यादव काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगी। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं का यह संयुक्त रोड शो कार्यक्रम शाम चार बजे शुरू होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़