अखिलेश कन्नौज से और मुलायम मैनपुरी से लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव

Akhilesh will fight from Kannauj and Mulayam from Mainpuri in the 2019 Lok Sabha election
[email protected] । Jun 14 2018 4:55PM

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि वह 2019 का लोकसभा चुनाव कन्नौज से और उनके पिता मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि वह 2019 का लोकसभा चुनाव कन्नौज से और उनके पिता मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने आज पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा, 'मैं कन्नौज सीट से जबकि नेता जी (मुलायम) मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि विपक्षी दल आरोप लगाते हैं कि समाजवादी पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा देती है इसलिये उनकी पत्नी डिंपल यादव (वर्तमान में कन्नौज की सांसद) इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी।

पार्टी कार्यकर्ताओं की इस बैठक में डिंपल यादव भी मौजूद थीं। जब उनसे गठबंधन और सीटों के बंटवारे की बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जिस पार्टी से भी गठबंधन होगा, हमारे पार्टी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हराने और हमारे प्रत्याशी को जिताने के लिये पूरी तरह से कोशिश करेंगे। भाजपा प्रत्याशियों को इस बार जनता का समर्थन नहीं मिलेगा क्योंकि उन्होंने केवल बातें कीं, वास्तविक धरातल पर कोई भी विकास कार्य नहीं किया है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़