कन्नौज से खुद चुनावी मैदान में उतरेंगे अखिलेश यादव, गुरुवार को होगा नामांकन, 48 घंटे में ही कटा तेज प्रताप का टिकट

Akhilesh Yadav
ANI
अंकित सिंह । Apr 24 2024 4:24PM

खबर यह भी थी कि पार्टी अपना गढ़ रहे कन्नौज को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती थी। तेज प्रताप की उम्मीदवारी के ऐलान के बाद से ही सपा की लोकल यूनिट इस फैसले के विरोध में उतर आई थी। इनका कहना था कि तेज प्रताप को यहां कोई नहीं जानता।

समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने बताया कि अखिलेश यादव गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को लेकर कोई भ्रम नहीं है। यह तब आया है जब पार्टी की स्थानीय इकाई ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम से अपने भतीजे तेज प्रताप सिंह यादव को समाजवादी पार्टी के गढ़ से मैदान में उतारने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। इससे पहले सपा बदायूं, मेरठ, मोरादाबाद, मिश्रिख, गौतमबुद्ध नगर सीट से भी उम्मीदवार बदल चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: Kannauj Seat पर समाजवादी पार्टी का सस्पेंस जारी, अखिलेश या तेज प्रताप, किसे मिलेगी जिम्मेदारी

समाजवादी पार्टी ने सोमवार को तेज प्रताप सिंह यादव को कन्नौज से उम्मीदवार घोषित किया था। तेज प्रताप सिंह यादव की कन्नौज से उम्मीदवारी की घोषणा के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया था कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। जबकि सपा अपने कन्नौज लोकसभा उम्मीदवार के बारे में अनिर्णय में थी, भाजपा ने मौजूदा सांसद और उसके उत्तर प्रदेश महासचिव सुब्रत पाठक को चुना है और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इमरान बिन जफर को निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है।

खबर यह भी थी कि पार्टी अपना गढ़ रहे कन्नौज को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती थी। तेज प्रताप की उम्मीदवारी के ऐलान के बाद से ही सपा की लोकल यूनिट इस फैसले के विरोध में उतर आई थी। इनका कहना था कि तेज प्रताप को यहां कोई नहीं जानता। वे पार्टी की स्थिति कन्नौज से कमजोर होने देने का मौका नहीं चाहते। तेज प्रताप सिंह यादव, जो दिवंगत मुलायम सिंह यादव के पोते और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं, ने 2014-19 तक मैनपुरी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया। 2014 के चुनाव में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने आज़मगढ़ और मैनपुरी से चुनाव लड़ा और दोनों में जीत हासिल की। बाद में उन्होंने मैनपुरी सीट छोड़ दी जहां समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप सिंह यादव को मैदान में उतारा। 

इसे भी पढ़ें: UP: 'नेताओं के भाषणों में दिख रहे हैं चुनावी नतीजों के रुझान', अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज

हालाँकि, तेज प्रताप सिंह यादव को 2019 में टिकट नहीं दिया गया और नेता जी ने मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ा। मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण जरूरी हुए मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में डिंपल यादव ने जीत हासिल की। 2019 में बीजेपी के सुब्रत पाठक ने कन्नौज में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया. 2014 के आम चुनाव के साथ-साथ 2012 के उपचुनाव में भी डिंपल यादव ने यह सीट बरकरार रखी। 1999 से ही कन्नौज समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है। भाजपा इस सीट से केवल एक बार 1996 के आम चुनाव में जीती जब चंद्र भूषण सिंह 2.19 लाख से अधिक वोटों से विजयी हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़