घुसपैठियों पर अखिलेश का BJP को आईना: 11 साल से सत्ता में, खुद पर ही सवाल क्यों?

Akhilesh Yadav
ANI
अंकित सिंह । Nov 10 2025 1:02PM

अखिलेश यादव ने घुसपैठियों के मुद्दे पर भाजपा पर पाखंड का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल किया कि 11 साल से केंद्र में सत्ता में रहने के बाद भाजपा अपनी ही सरकार पर घुसपैठियों को भेजने का आरोप कैसे लगा सकती है। यादव ने इस विषय को लोकसभा में उठाने की बात कही है, जिससे भाजपा की अपनी ही नीतियों पर सवाल उठते हैं।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को सत्तारूढ़ भाजपा नीत केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और "घुसपैठियों" के बारे में बार-बार की गई टिप्पणियों को लेकर उस पर पाखंड का आरोप लगाया। पत्रकारों से बात करते हुए, सपा प्रमुख ने सवाल किया कि जब भाजपा एक दशक से भी ज़्यादा समय से केंद्र की सत्ता में है, तो वह इस मुद्दे को कैसे उठा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि वह इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएँगे। संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर को समाप्त होगा।

इसे भी पढ़ें: NDA में कोई भ्रम नहीं, धर्मेंद्र प्रधान ने किया साफ- नीतीश कुमार ही हमारे CM उम्मीदवार

यादव ने कहा कि पिछले 11 सालों से दिल्ली में कौन सत्ता में है? वे अपनी ही सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। अगर वे घुसपैठियों की बात कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वे अपनी ही सरकार पर पिछले 11 सालों से घुसपैठियों को भेजने का आरोप लगा रहे हैं। अगर नक्सलवाद खत्म हो रहा है, तो यह केंद्रीय बलों की वजह से है। मैं यह सवाल लोकसभा में उठाऊँगा। 11 सालों से घुसपैठिए कहाँ से आ रहे हैं, किसकी सरकार ज़िम्मेदार है?

गौरतलब है कि भाजपा नेता देश भर में घुसपैठियों के मुद्दे पर मुखर रहे हैं। बिहार चुनाव में कई वरिष्ठ नेताओं ने घुसपैठियों का मुद्दा उठाया है और इसे प्रमुख चुनावी मुद्दों में से एक बनाया है। इससे पहले 8 नवंबर को, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पूर्णिया जिले के बनमनखी शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' शुरू करने पर निशाना साधा था।

इसे भी पढ़ें: Raxaul Assembly Seat: इस बार भी रक्सौल सीट पर कड़ा मुकाबला, यहां समझें पूरा सियासी गणित

उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को बाहर निकालना चाहिए या नहीं?... राहुल बाबा और लालू के बेटे ने अभी-अभी "घुसपैठिया बचाओ" यात्रा शुरू की है। वे सीमांचल को घुसपैठियों का गढ़ बनाना चाहते हैं। लेकिन... हम न केवल सीमांचल से, बल्कि पूरे बिहार से एक-एक घुसपैठिए को बाहर निकालने का काम करेंगे... वे हमारे युवाओं की नौकरियाँ छीन लेते हैं। वे हमारे गरीबों का राशन छीन लेते हैं और देश को असुरक्षित भी बनाते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़