Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच इस राज्य में जारी किया गया अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने कही बड़ी बात

Covid 19
ANI
अंकित सिंह । Mar 22 2023 4:12PM

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड क्लस्टर नहीं बने हैं। उन्होंने कहा कि जिला और अस्पताल अस्पतालों के लिए सर्ज प्लान तैयार करेंगे। और जीनोम अध्ययन किए जाएंगे। केरल में कोविड-19 के मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी जिलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया।

देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केरल में अलर्ट जारी किया गया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में कोविड मामलों में मामूली वृद्धि हुई है। मंगलवार को 172 मामले सामने आए। तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम जिलों में अधिक मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि 1026 सक्रिय मामले हैं। 111 लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन कोविड मामलों की समीक्षा की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Covid 19: दिल्ली-महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सो में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल बैठक

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड क्लस्टर नहीं बने हैं। उन्होंने कहा कि जिला और अस्पताल अस्पतालों के लिए सर्ज प्लान तैयार करेंगे। और जीनोम अध्ययन किए जाएंगे। केरल में कोविड-19 के मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी जिलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। जॉर्ज की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक भी की गई है, जिसमें राज्य में कोविड-19 हालात की समीक्षा की गई। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,134 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,98,118 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पर पहुंच गई है। 

इसे भी पढ़ें: शोधकर्ताओं ने विकसित किया कोरोना वायरस एंटीबॉडी डेटाबेस

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़