नीतीश, सुशील सहित सभी 11 उम्मीदवार बिहार विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित

All 11 candidates including Nitish, Sushil elected unopposed for the Bihar Legislative Council
[email protected] । Apr 19 2018 7:04PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी सहित सभी 11 उम्मीदवार आज बिहार विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए।

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी सहित सभी 11 उम्मीदवार आज बिहार विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी का आज अंतिम दिन था। किसी के नाम वापस नहीं लिए जाने पर सभी 11 प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित कर दिया गया। बिहार विधान परिषद की इन सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की तारीख आगामी 26 अप्रैल को निर्धारित की गयी थी।

निर्वाचित उम्मीदवारों में राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, खुर्शीद मोहसिन और संतोष मांझी, जदयू के रामेश्वर महतो एवं खालिद अनवर, भाजपा उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान तथा कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद मिश्र भी शामिल हैं। बिहार विधानसभा के सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी रामश्रेष्ठ राय ने इन सभी प्रत्याशियों को आज निर्वाचित घोषित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनुपस्थिति में उनका प्रमाण पत्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्राप्त किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़