KCR समेत सभी मुख्यमंत्रियों NPR लागू नहीं करने की अपील की: येचुरी

all-cms-including-kcr-appealed-not-to-implement-npr-says-yechury
[email protected] । Dec 28 2019 6:37PM

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव और देशभर के मुख्यमंत्रियों से प्रस्तावित राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी लागू नहीं करने की अपील की है। येचुरी ने पत्रकारों से कहा कि केरल में हमारे मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी घोषणा की है।

हैदराबाद। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव और देशभर के मुख्यमंत्रियों से प्रस्तावित राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) लागू नहीं करने की अपील की है। येचुरी ने यहां पत्रकारों से कहा कि केरल में हमारे मुख्यमंत्री ने (एनपीआर लागू नहीं करने की) घोषणा की है। बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: सेना प्रमुख के बयान पर बोले येचुरी, सशस्त्र बलों के राजनीतिकरण से देश के हालात बिगड़ेंगे

उन्होंने कहा कि हमारी अन्य मुख्यमंत्रियों से भी यही अपील है। उन्होंने कहा कि एनपीआर गरीब लोगों का उत्पीड़न साबित होगा क्योंकि उन्हें प्रमाण पत्र दिखाने होंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़