बीजेपी को राष्ट्रीय स्तर पर हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को आना होगा साथ: माकपा

All opposition forces should join hands to tackle BJP nationally: CPI(M)

वाम नेता ने कहा कि हालांकि,वामपंथी दल पश्चिम बंगाल में ममता की पार्टी और भाजपा दोनों को चुनौती देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के एक वर्ग ने भाजपा और तृणमूल को अपने प्रमुख विरोधियों के रूप में एक ही खांचे में रखा है।

कोलकाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव सूर्यकान्त मिश्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अच्छा होगा कि यदि तृणमूल कांग्रेस समेत देश के सारे विपक्षी दल राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए एक साथ आएं क्योंकि “जब हम उसे (भाजपा) दिल्ली से बाहर खदेड़ देंगे तब हमारी लड़ाई आगे बढ़ेगी।” वाम नेता ने कहा कि हालांकि,वामपंथी दल पश्चिम बंगाल में ममता की पार्टी और भाजपा दोनों को चुनौती देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के एक वर्ग ने भाजपा और तृणमूल को अपने प्रमुख विरोधियों के रूप में एक ही खांचे में रखा है।

इसे भी पढ़ें: जासूसी कांड पर जोरदार सियासत, राहुल गांधी का आरोप, हर युवा के फोन में पीएम मोदी ने डाला पेगासस

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के लिए “बीजेमूल” शब्द गढ़ा गया था लेकिन इसे जनता ने स्वीकार नहीं किया। वह यहां भारत में कम्युनिस्ट आंदोलन के संस्थापकों में एक मुजफ्फर अहमद की 133 वीं जयंती समारोह के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़