अलायंस एयर का विमान जबलपुर हवाई अड्डे पर रनवे से फिसला, 55 यात्री थे सवार

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई भी यात्री या चालक दल का सदस्य घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि डीजीसीए ने इसकी जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद अलायंस एयर ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली-जबलपुर उड़ान को एटीआर-72 विमान से संचालित किया गया था।
जबलपुर। दिल्ली से 55 यात्रियों को लेकर गया अलायंस एयर का एक विमान शनिवार अपराह्न जबलपुर हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से आगे निकल गया।विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई भी यात्री या चालक दल का सदस्य घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि डीजीसीए ने इसकी जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद अलायंस एयर ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली-जबलपुर उड़ान को एटीआर-72 विमान से संचालित किया गया था। हवाईअड्डा निदेशक कुसुम दास ने पीटीआई- को बताया कि हवाईअड्डे पर परिचालन चार से पांच घंटे के लिए रोक दिया गया।
इसे भी पढ़ें: बुखारेस्ट से 119 भारतीयों और 27 विदेशियों को लेकर हिंडन स्टेशन पहुंचा भारतीय वायु सेना का विमान
अलायंस एयर ने एक बयान में कहा कि 12 मार्च को दिल्ली से जबलपुर के लिए अलायंस एयर की उड़ान 9आई 617 के संचालन के दौरान, विमान रनवे पर उतरते समय 10 मीटर आगे निकल गया। बयान में कहा गया है, विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। हमारी पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं करना है। बयान में कहा गया है कि हम नियामक प्राधिकरणों के अनुसार निर्धारित नीतियों और प्रक्रियाओं का पालन करते हैं और हमारे यात्रियों व चालक दल की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित करने के लिए उड़ान से पहले और बाद के संचालन दोनों में सख्त जांच होती है, लेकिन अलायंस एयर को दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद है। बयान में कहा गया है, हमने घटना पर सख्ती से संज्ञान लिया है और विमान के चालक दल को रोस्टर से हटाया गया है। गहन जांच शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप को ले जा रहे एक विमान का इंजन हुआ खराब, कराई गई आपात लैंडिंग
बयान में कहा गया है, जांच निष्कर्षों को नियामक अधिकारियों के साथ साझा किया जाएगा और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की जाए। इससे पहले एक अधिकारी ने बताया कि यह विमान दिल्ली से पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे रवाना हुआ था और अपराह्न करीब 1.15 बजे मध्य प्रदेश के जबलपुर में उतरा। उन्होंने बताया कि विमान में 55 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे और घटना के बाद वेसुरक्षित उतर गए। यह घटना डुमना में हवाई अड्डे पर हुई जो जबलपुर शहर से लगभग 21 किलोमीटर दूर स्थित है।
Madhya Pradesh | Runway excursion occurred at Jabalpur. An Alliance Air ATR-72 aircraft, with around 55 passengers onboard from Delhi, went off the runway at Jabalpur.
— ANI (@ANI) March 12, 2022
All passengers are safe. pic.twitter.com/UluvwbZhHY
अन्य न्यूज़













