अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग का किया फैसला

Amarnath Yatra
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने यात्रा के लिए खासतौर पर वृद्ध, बीमार और दिव्यांग तीर्थयात्रियों के वास्ते जम्मू कश्मीर से हेलीकॉप्टर सेवाओं की टिकटों की बुकिंग एवं बिक्री ऑनलाइन माध्यम से करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका का निस्तारण कर दिया।

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय को मंगलवार को बताया गया कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा के लिए जम्मू कश्मीर से हेलीकॉप्टर सेवाओं की टिकटों की बिक्री ऑनलाइन करने का फैसला किया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने यात्रा के लिए खासतौर पर वृद्ध, बीमार और दिव्यांग तीर्थयात्रियों के वास्ते जम्मू कश्मीर से हेलीकॉप्टर सेवाओं की टिकटों की बुकिंग एवं बिक्री ऑनलाइन माध्यम से करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका का निस्तारण कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: ड्रोन कैमरे, 12 हजार जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस संभालेगी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा का जिम्मा

इससे पहले, याचिकाकर्ता संगठन इंडियन काउंसिल ऑफ लीगल एड के महासचिव एवं अधिवक्ता आर के सैनी ने दलील दी कि उन्हें इस व्यवस्था से कोई शिकायत नहीं है। बोर्ड की दलील, उच्च न्यायालय के 23 मई के एक आदेश के अनुपालन में दाखिल एक जवाबी हलफनामा में दी गई। याचिका में दलील दी गई थी कि अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू कश्मीर से हेलीकॉप्टर सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग और टिकटों की बिक्री शुरू करने से केंद्र और बोर्ड के इनकार करने के चलते टिकटों की जमाखोरी और कालाबाजारी हो रही है। यात्रा 30 जून से शुरू होगी और 11 अगस्त को संपन्न होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़