रिलायंस की फ्यूचर ग्रुप के साथ डील को लगा 'सुप्रीम' झटका, कोर्ट ने अमेजन के पक्ष में दिया फैसला

supreme court verdict on amazon reliance future group deal

रिलायंस के खिलाफ अमेजन की सुप्रीम कोर्ट में बड़ी जीत हुई है। फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के साथ अमेजन की डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि भारतीय कानून के हिसाब से आपातकालीन अवॉर्ड लागू करने योग्य है।

नयी दिल्ली। रिलायंस के खिलाफ अमेजन की सुप्रीम कोर्ट में बड़ी जीत हुई है। फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के साथ अमेजन की डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि भारतीय कानून के हिसाब से आपातकालीन अवॉर्ड लागू करने योग्य है। इस डील को लेकर हाई कोर्ट ने रोक लगाने से इंकार कर दिया था जिसके बाद अमेजन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। 

इसे भी पढ़ें: हॉकी के जादूगर के नाम पर होगा खेल रत्न पुरस्कार तो राहुल की सक्रियता विपक्ष को देगी मजबूती 

आपको बता दें कि अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ फ्यूचर रिटेल लिमिटेड 24,713 करोड़ रुपए की डील हुई थी। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने दोनों कंपनियों के बीच हुई इस डील पर रोक लगा दी है। रिलायंस फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के खिलाफ अमेजन ने याचिका दायर की थी।

सुप्रीम कोर्ट में अमेजन ने कहा कि ईए का फ्यूचर रिटेल ग्रुप के साथ विलय के सौदे को रोकना कानूनी है और क्रियान्वयन कराना चाहिए। आपको बता दें कि देश के कई हिस्सों में चल रहे बिग बाजार फ्यूचर ग्रुप का ही पार्ट है। फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस के बीच हुई डील के बाद रिलायंस फ्यूचर ग्रप का मालिक बन गया था।

फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस की इस डील पर अमेजन ने इसलिए विरोध जताया क्योंकि फ्यूचर ग्रुप की एक कंपनी में ई-कॉमर्स कंपनी की भी 49 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस हिसाब से अगर कंपनी को बेचा जाता है तो इसे खरीदने का सबसे पहले हक अमेजन का होगा लेकिन फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस की डील में इसका उल्लंघन किया गया। 

इसे भी पढ़ें: उच्चतम न्यायालय ने पेगासस मामले पर कहा- जासूसी के आरोप यदि सही हैं, तो गंभीर हैं 

इसी को लेकर अमेजन ने सबसे पहले सिंगापुर की कोर्ट में याचिका दाखिल की। जहां कंपनी के पक्ष में फैसला आने के बाद यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा लेकिन कोर्ट ने इस समझौते पर रोक लगाने से मना कर दिया। जिसके बाद अमेजन ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचा।

अमेजन ने फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस की डील के बाद सबसे पहले सिंगापुर की एक अदालत में गुहार लगाई थी, जहां कोर्ट ने अमेजन के पक्ष में फैसला दिया था। उसके बाद यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा, जिसमें हाईकोर्ट ने समझौते पर रोक लगाने से मना कर दिया था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इसपर रोक लगा दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़