सुषमा स्वराज के नाम पर अम्बाला सिटी बस अड्डे का नाम रखा जाएगा

ambala-city-bus-base-will-be-named-after-sushma-swaraj
[email protected] । Jan 25 2020 10:32AM

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रस्ताव को प्रभाव में लाने की मंजूरी दे दी है। अंबाला नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक असीम गोयल ने एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि स्वराज के नाम पर बस अड्डे का नाम रखा जाए।

चंडीगढ। हरियाणा सरकार ने अंबाला नगर बस अड्डे का नाम बदलकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रस्ताव को प्रभाव में लाने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि अंबाला नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक असीम गोयल ने एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि स्वराज के नाम पर बस अड्डे का नाम रखा जाए। 

इसे भी पढ़ें: यशवंत सिन्हा ने CAA को बताया असंवैधानिक, बोले- सरकार को वापस लेना चाहिए यह कानून

शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘अंबाला की रहने वाली सुषमा स्वराज जी देश की एक प्रमुख राजनीतिज्ञ थीं।’’ उन्होंने कहा कि दिवंगत केंद्रीय मंत्री की जयंती 14 फरवरी को बस स्टैंड का नाम बदल दिया जाएगा। भारत की विदेशी कूटनीति में मानवीय दृष्टिकोण लाने वाली दिग्गज भाजपा नेता का पिछले साल 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़