Amethi: महिला ग्राम प्रधान तीन फरवरी से लापता, गुमशुदगी का मामला दर्ज

missing
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव सिंह ने बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के रहने जगरूप ने मंगलवार को लिखित तहरीर दी कि उनकी बहू और गोपालपुर लालपुर की ग्राम प्रधान मीना देवी तीन फरवरी से लापता हैं।

अमेठी। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में गोपालपुर लालपुर ग्राम सभा की प्रधान के तीन फरवरी से लापता होने का मामला सामने आया है और इस संबंध में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव सिंह ने बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के रहने जगरूप ने मंगलवार को लिखित तहरीर दी कि उनकी बहू और गोपालपुर लालपुर की ग्राम प्रधान मीना देवी तीन फरवरी से लापता हैं।

इसे भी पढ़ें: BJP leader ने दल-बदलने के सिलसिले को लेकर पार्टी नेतृत्व की आलोचना की

सीओ ने बताया कि जगरूप की तहरीर के आधार पर जगदीशपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज पर जांच की जा रही है। महिला प्रधान के ससुर ने कहा कि मीना दो-तीन दिन में लौटने की बात कहकर तीन फरवरी को दोपहर बाद घर से निकली थी, लेकिन वह लौटी नहीं। महिला के पति पवन कुमार ने कहा कि उन्होंने मीना के मायके में भी पता किया, लेकिन वह वहां भी नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़