अमित शाह ने पश्चिम बंगाल, असम के लोगों से मतदान करने की अपील की

Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को अपील की कि पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में अधिक से अधिक लोग मतदान करें।

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को अपील की कि पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में अधिक से अधिक लोग मतदान करें। शाह ने ट्वीट किया कि चुनाव प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी से दोनों राज्यों में शांति एवं खुशहाली सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। ऐसे में, मैं अपील करता हूं कि अधिक से अधिक लोग मतदान करें। आपका एक वोट निर्णायक बदलाव ला सकता है, इसलिए बाहर निकलें और एक सुरक्षित एवं खुशहाल बंगाल के लिए मतदान करें।’’

इसे भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 और लोगों की मौत, 2,452 नए मामले

शाह ने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘असम में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है और मैं हर किसी से वोट करने की अपील करता हूं। मैं एक शांतिपूर्ण एवं आत्मनिर्भर असम के लिए हमारे युवा मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की विशेष अपील करता हूं।’’ पश्चिम बंगाल में करीब 75 लाख मतदाता 30 विधानसभा सीटों के लिए 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। उम्मीदवारों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी शामिल हैं। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा सभी 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि माकपा 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसके सहयोगी दल कांग्रेस ने 13 तथा आईएसएफ ने दो उम्मीदवार उतारे हैं। पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं। मतगणना दो मई को होगी। असम में 73.44 लाख से अधिक मतदाता 26 महिलाओं समेत 345 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में पांच मंत्री और निवर्तमान सदन के उपाध्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में वोट डालने के बाद अपनी जीत का किया दावा

सत्तारूढ़ भाजपा 34 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसकी सहयोगी पार्टी असम गण परिषद (अगप) छह सीटों और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राज्य में विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर भाजपा का अगप और यूपीपीएल के साथ दोस्ताना मुकाबला है। ‘महाजोत’ (महागठबंधन) के तहत कांग्रेस 28 सीटों पर, एआईयूडीएफ सात सीटों पर और बीपीएफ चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है। हाल में बनी असम जातीय परिषद (एजेपी) 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। असम में 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं और 27 मार्च को 47 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। तीसरे एवं अंतिम चरण के चुनाव के तहत 40 सीटों पर मतदान छह अप्रैल होगा। मतगणना दो मई को होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़