'इंडी अलायंस अगर सत्ता में आया तो बिहार ही नहीं, पूरे देश में लग जाएगा लालू जैसा जंगलराज', विपक्ष पर Amit Shah का बड़ा हमला

Amit Shah
X @ BJP
अंकित सिंह । May 6 2024 5:52PM

अमित शाह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने मैथिली भाषा को सम्मान देने की मांग की थी और अटल जी ने मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में स्थान दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने नीट, मेडिकल और एम्स के दाखिलों में पिछड़ा समाज और अतिपिछड़ा समाज को आरक्षण दिया।

बिहार के उजियारपुर में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित किया। भाजपा ने यहां से केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय को चुनावी मैदान में उतारा है। उन्होंन अपने संबोधन में कहा कि अभी-अभी बिहार के वंचितों के, पिछड़ों के, दलितों के नेता कर्पूरी ठाकुर जी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 'भारत रत्न' देकर जननायक भारत रत्न बनाने का काम किया है। कर्पूरी ठाकुर जी ने जीवन की अंतिम सांस तक गरीबों-पिछड़ों के लिए काम किया। 

इसे भी पढ़ें: Madhepura: 'रोम पोप का तो मधेपुरा गोप का', सीएम नीतीश की राजनीतिक प्रासंगिकता बनाए रखेने के लिए यहां JDU का जीतना जरूरी

अमित शाह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने मैथिली भाषा को सम्मान देने की मांग की थी और अटल जी ने मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में स्थान दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने नीट, मेडिकल और एम्स के दाखिलों में पिछड़ा समाज और अतिपिछड़ा समाज को आरक्षण दिया। और पिछड़ा समाज के आरक्षण पर डाका डालने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। उन्होंन दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी और रातों रात सारे मुस्लिम समाज को, पिछड़ेपन का सर्वे किए बगैर पिछड़ा घोषित कर दिया और पिछड़े समाज का 5 प्रतिशत आरक्षण काटकर मुसलमानों को दे दिया।

इसे भी पढ़ें: बिहार से ही उठा था जातीय जनगणना का मुद्दा, अब चुनावी प्रचार में यहीं नहीं हो रही इसकी चर्चा

भाजपा नेता ने कहा कि कल झारखंड में इंडी गठबंधन के मंत्री के सचिव के नौकर के यहां से 30 करोड़ रुपये मिले। इसके 2 महीने पहले कांग्रेस सांसद के यहां से 350 करोड़ रुपया मिला, इससे कुछ समय पहले ममता बनर्जी के मंत्री के घर 51 करोड़ रुपया मिला। उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस अगर सत्ता में आया तो बिहार ही नहीं, पूरे देश में लालू जैसा जंगलराज लग जाएगा। कुशवाहा समाज को भी लालू जी ने हमेशा अपमानित किया। मोदी जी ने उपेन्द्र कुशवाहा जी को आगे बढ़ाया और सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाया। कुशवाहा समाज को आगे बढ़ाने का काम मोदी जी ने किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़