जम्मू-कश्मीर को संकट में डालकर ''घड़ियाली आंसू'' बहा रहे हैं अमित शाह: कांग्रेस

Amit Shah: Congress is shedding fake tears by putting Jammu and Kashmir in crisis
[email protected] । Jun 24 2018 11:53AM

सुरजेवाला ने दावा किया कि मोदी सरकार में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने तीन हजार से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

नयी दिल्ली। गुलाम नबी आजाद और सैफ़ुद्दीन सोज के बयानों को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा राहुल गांधी पर हमला किये जाने के बाद कांग्रेस ने आज पलटवार किया और कहा कि शाह पीडीपी के साथ 'अनैतिक गठबंधन' के जरिये जम्मू-कश्मीर को 'गंभीर संकट' में डालने के बाद अब 'घड़ियाली आंसू' बहा रहे हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, 'अपने अनैतिक गठबंधन से जम्मू-कश्मीर को गहरे संकट में डालने, सीमा पर अशांति की स्थिति पैदा होने, भ्रष्टाचार, कुशासन और फर्जी वादों के बाद अब अमित शाह जम्मू के लोगों के सामने घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।' 

सुरजेवाला ने दावा किया कि मोदी सरकार में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने तीन हजार से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में जम्मू-कश्मीर में हुए विभिन्न आतंकी हमलों में 381 जवान शहीद हुए और 240 आम नागरिक मारे गए।शाह ने आज कहा कि राहुल गांधी को आज़ाद और सोज की टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़