अमित शाह ने दक्षिणी राज्यों के भाजपा सांसदों के साथ बैठक की

नयी दिल्ली। नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के विरोध के कारण संसद में जारी गतिरोध के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दक्षिणी राज्यों के पार्टी सांसदों के साथ बैठक की। समझा जाता है कि इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। कर्नाटक से लोकसभा सांसद और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के आवास पर हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, रमेश जिगजिनगी और भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने शिरकत की।
भाजपा के एक नेता ने कहा कि विभिन्न राज्यों के पार्टी सांसद आम तौर पर संसद सत्र के दौरान बैठकें करते हैं और यह ऐसी ही एक बैठक थी। बहरहाल, यह बैठक इसलिए अहम है क्योंकि विपक्ष नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमले बोल रहा है। भाजपा ने अपने सदस्यों से कहा है कि वे विपक्ष के आरोपों का आक्रामकता से जवाब दें और नोटबंदी के फायदे गिनाएं।
अन्य न्यूज़