शाह शनिवार को मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में करेंगे प्रचार

Amit Shah

भाजपा की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक शाह शनिवार को मुजफ्फरनगर के सदर विधानसभा में करीब सवा 11 बजे प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और उसके बाद स्थानीय हनुमान चौक में घर-घर जाकर संपर्क करेंगे।

नयी दिल्ली|  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना और मथुरा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब शनिवार को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे और प्रभावी मतदाता संवाद के कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे।

भाजपा की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक शाह शनिवार को मुजफ्फरनगर के सदर विधानसभा में करीब सवा 11 बजे प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और उसके बाद स्थानीय हनुमान चौक में घर-घर जाकर संपर्क करेंगे।

इसके बाद शाह सहारनपुर देहात के गांव कोटा में प्रभावी मतदाता संवाद करेंगे और उसके बाद शाम साढ़े पांच बजे के करीब सहारनपुर के ही न्यू शारदा नगर में जन संपर्क अभियान करेंगे।

शाह का जाट और अल्पसंख्यक बहुल मुजफ्फरनगर का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं को किसानों और जाटों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

इसी के मद्देनजर शाह ने स्थितियों को अनुकूल बनाने के प्रयासों के तहत बुधवार को इलाके के जाट नेताओं से संवाद कर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़