अमित शाह बोले- बतौर मुख्यमंत्री मोदी के उठाए कदमों से गुजरात में दोषसिद्धि दर बढ़ी

गृहमंत्री गांधीनगर के लवाड गांव में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण से जुड़े अभियान के तहत हर पुलिस थाने को कंप्यूटर दिए गए और उन्हें इंटरनेट से जोड़ा गया।
इसे भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी की हिमाचल में धमक के बीच अमित शाह से मिले जय राम ठाकुर
गृहमंत्री गांधीनगर के लवाड गांव में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण से जुड़े अभियान के तहत हर पुलिस थाने को कंप्यूटर दिए गए और उन्हें इंटरनेट से जोड़ा गया। शाह ने बताया कि एक सॉफ्टवेयर बनाने के लिए पेशेवर फर्म की सेवाएं ली गई थीं, जो अभी भी बिना किसी दिक्कत के काम कर रहा है और तकनीक की समझ रखने वाले कॉन्स्टेबलों को सॉफ्टवेयर के संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया गया था। गृहमंत्री ने कहा, “मोदी ने इसके बाद गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्थापना की, जो देश का सर्वश्रेष्ठ विधि विश्वविद्यालय है। इसके बाद आरआरयू औरराष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय स्थापित किया गया।”
इसे भी पढ़ें: दिशा सालियान मामले में पुलिस का आरोप, नारायण राणे ने अमित शाह के बारे में दिया झूठा बयान
शाह ने कहा, “कानून और व्यवस्था के तीनों पहलुओं में युवाओं को प्रशिक्षित करने का विचार था। मोदी के इन प्रयासों के चलते ही 2012 में गुजरात की दोषसिद्धि दर में 22 फीसदी की वृद्धि देखी गई।” गृहमंत्री ने उम्मीद जताई कि आरआरयू अपने आधार का विस्तार करेगा और देश के विभिन्न हिस्सों में नए परिसरों की स्थापना करेगा।
अन्य न्यूज़













