मिशन बंगाल के दूसरे दिन की शुरुआत अमित शाह ने मां काली के दर्शन के साथ की

Amit Shah
अंकित सिंह । Nov 6 2020 11:45AM

अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान को धार देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है।

देश के गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। अपने दूसरे दिन की शुरुआत उन्होंने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में दर्शन करने के साथ की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत किया और बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल चैतन्य महाप्रभु, ठाकुर रामकृष्ण परमहंस, विवेकानंद की भूमि है। तुष्टिकरण की राजनीति ने राज्य की परंपरा को चोट पहुंचाई है। मैं लोगों से राज्य के गौरव को बहाल करने के लिए अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का आग्रह करता हूं जो आध्यात्मिक और धार्मिक जागृति का केंद्र था।

इससे पहले अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान को धार देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है। शाह ने राज्य में कुल 294 सीटों में से पार्टी के लिए 200 सीटें जीतने तथा राज्य में सत्ता में आने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़