Lok Sabha Election 2024 | अमित शाह ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा- राजस्थान में सभी 25 सीटें जीतकर बीजेपी हैट्रिक बनाएगी

Amit Shah
ANI
रेनू तिवारी । Apr 20 2024 3:00PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को भीलवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी 25 लोकसभा सीटें देने जा रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को भीलवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी 25 लोकसभा सीटें देने जा रहा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने बेटे वैभव गहलोत के चुनाव प्रचार में फंसे हुए हैं. कांग्रेस ने वैभव को जालौर सीट से मैदान में उतारा। शाह ने कहा कि वैभव गहलोत भारी अंतर से चुनाव हारने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें: राजनीतिक पार्टी की आलोचना करने वाला डीपफेक के खतरे को Ranveer Singh ने उजागर किया, बोले- 'डीपफेक से बचो...'

उन्होंने कहा कि "चुनाव का पहला चरण कल (शुक्रवार) था। पहले चरण में मतदान करने वाली राजस्थान की सभी 12 सीटें नरेंद्र मोदी को जा रही हैं। राजस्थान तीसरी बार सभी 25 सीटें नरेंद्र मोदी को देने की हैट्रिक बनाने जा रहा है।" गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा पर भी निशाना साधते हुए दावा किया कि वे हर तीन महीने में विदेश में छुट्टियां मनाने जाते हैं। उन्होंने कहा, ''प्रियंका गांधीजी चुनाव के बीच में ही थाईलैंड से छुट्टियां मनाकर लौटीं।''

इसे भी पढ़ें: CJI Chandrachud ने मतदाताओं से आम चुनाव में मतदान अवश्य करने का आग्रह किया

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर सिर्फ दो चरणों में चुनाव होंगे. 12 लोकसभा सीटों पर लोगों ने 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अगली मतदान तिथि 26 अप्रैल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़