इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट और किसान आंदोलन के चलते अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द

Amit Shah
अंकित सिंह । Jan 29 2021 11:22PM

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए बम धमाके और किसान आंदोलन की वजह से अमित शाह का यह दौरा रद्द हुआ है। अमित शाह का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा था जब पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के अंदर बगावत लगातार बढ़ रही थी।

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा रद्द हो गया है। अमित शाह आज शाम कोलकाता पहुंचने वाले थे। पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस बात की जानकारी दी है कि अमित शाह का दो दिवसीय बंगाल दौरा रद्द कर दिया गया है। बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने अमित शाह कोलकाता पहुंचने वाले थे।

माना जा रहा है कि दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए बम धमाके और किसान आंदोलन की वजह से अमित शाह का यह दौरा रद्द हुआ है। अमित शाह का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा था जब पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के अंदर बगावत लगातार बढ़ रही थी। माना जा रहा था कि अमित शाह के इस दौरे पर तृणमूल के कई सारे नेता भाजपा में शामिल हो सकते थे जिनमें राजीब बनर्जी, वैशाली डालमिया और प्रबीर घोषाल शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़