तेलंगाना में 15 सितंबर से चुनावी अभियान शुरू करेंगे अमित शाह

amit-shah-will-launch-election-campaign-in-telangana-from-september-15
[email protected] । Sep 8 2018 4:35PM

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यहां महबूबनगर में 15 सितंबर को जनसभा कर तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी अभियान की शुरूआत करेंगे।

हैदराबाद। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यहां महबूबनगर में 15 सितंबर को जनसभा कर तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी अभियान की शुरूआत करेंगे। भाजपा के विधान पार्षद एन रामचंद्र राव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी अभियान में शिरकत करने की संभावना है। उन्होंने बताया कि चुनाव होने तक उनके लगातार यहां आने की संभावना है।

भाजपा प्रत्येक विधानसभा में जनसभा आयोजित करेगी और पार्टी केवल राज्य का घोषणापत्र ही नहीं बल्कि ‘‘स्थानीय घोषणापत्र’’ भी जारी करेगी। तेलंगाना भाजपा इकाई के अध्यक्ष के लक्ष्मण पहले ही पार्टी के विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। लक्ष्मण ने कहा था कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी बैठक में तेलंगाना चुनावों के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव पहले अगले वर्ष लोकसभा चुनावों के साथ होने वाले थे। बहरहाल, टीआरएस सरकार की सिफारिश के बाद राज्य विधानसभा इस सप्ताह भंग कर दी गई, जिस कारण यहां समयपूर्व चुनाव जरूरी हो गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़