राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिक्षा मंत्री पोखरियाल से की भेंट, राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुई चर्चा

Ramesh Pokhriyal Nishank

शिक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करने, शिक्षकों को प्रशिक्षण देने, छात्रों के शैक्षणिक कल्याण को सुनिश्चित करने जैसी की जा रही विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला।

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से मुलाकात की और राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 के कार्यान्वयन और शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। निशंक ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट हुई एवं उनसे शिक्षा जगत से जुड़े विभिन्न मुद्दों एवं नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई।’’ 

इसे भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने की घोषणा, JEE एडवांस की परीक्षा 3 जुलाई को होगी आयोजित 

वहीं, शिक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करने, शिक्षकों को प्रशिक्षण देने, छात्रों के शैक्षणिक कल्याण को सुनिश्चित करने जैसी की जा रही विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने केंद्रीय मंत्री को प्री-प्राइमरी स्तर और प्राथमिक स्तर के छात्रों के लिए शिक्षक मार्गदर्शिका पुस्तक की एक प्रति भेंट की। 

इसे भी पढ़ें: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा चार मई से शुरू होंगी, परिणाम 15 जुलाई तक घोषित होंगे

बयान के अनुसार, निशंक ने कहा कि नई शिक्षा नीति में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक साक्षरता के विकास को एक राष्ट्रीय मिशन के तौर लेने पर जोर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एनसीईआरटी एक नये राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (एनसीएफ) विकसित कर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़