अंडमान में कोविड-19 के चार नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 5,013 हुई

Andamans

अंडमान में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए है।अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ और मिड्ल अंडमान निकोबार कोविड-19 मुक्त है क्योंकि यहां इस वायरस का एक भी मरीज नहीं है। यहां अब तक 4,943 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 62 लोगों की मौत हो चुकी है।

पोर्ट ब्लेयर।अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,013 हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दक्षिणी अंडमान में चार नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि यहां आठ मरीजों का इलाज चल रहा है और सभी मरीज दक्षिणी अंडमान जिले में हैं।

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाए जाने के बाद किरण बेदी ने दिया ये बयान

उन्होंने बताया कि नॉर्थ और मिड्ल अंडमान निकोबार कोविड-19 मुक्त है क्योंकि यहां इस वायरस का एक भी मरीज नहीं है। यहां अब तक 4,943 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 62 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 4,047 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों को कोविड-19 के टीके लगे हैं। वहीं 182 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़