पंचायत चुनाव निरस्त होने से नाराज प्रत्याशियों ने बैंड बाजे के साथ CM और PM की निकाली अर्थी

Panchayat elections in mp
सुयश भट्ट । Dec 29 2021 7:16PM

जिले के नौगाँव थाना क्षेत्र अंतगर्त बन गांय पंचायत में पंचायती चुनाव निरस्त होने से नाराज कुछ प्रत्याशियों ने पहले तो बैंड बाजे के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अर्थी निकाली। और बाद में उसे आग के हवाले कर दिया।

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पंचायती चुनाव निरस्त होने का जमकर विरोध हुआ। कुछ प्रत्याशियों ने ग्रामीणों के साथ बैंड बाजा बजाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अर्थी निकाली। जिसके बाद में उसे आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद ने पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

दरअसल जिले के नौगाँव थाना क्षेत्र अंतगर्त बन गांय पंचायत में पंचायती चुनाव निरस्त होने से नाराज कुछ प्रत्याशियों ने पहले तो बैंड बाजे के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अर्थी निकाली। और बाद में उसे आग के हवाले कर दिया।

इसे भी पढ़ें:दिनदहाड़े बजरंग दल के नेता को मारी गोली, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

प्रत्याशियों ने कहा कि उन्होंने चुनाव में नोड्यूज आदि के नाम पर मोटी मोटी रकम जमा करा ली और जब चुनावी माहौल गरमाने लगा तो मध्य प्रदेश सरकार ने चुनाव निरस्त कर दिए। यह चुनाव किसी पार्टी का नहीं था बल्कि सीधा जनता से जुड़ा था। जिसे निरस्त करने सरासर गलत है और इसी के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया है।

इस मामले की जानकारी लगते ही नौगाँव पुलिस मौके पर पहुंच गई और अर्थी निकालने वाले शिवाजी मिश्रा, कल्लू प्रजापति, एवं देवेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया साथ ही तीन मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़