ICSE के 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित, दो छात्रों ने हासिल किए 100% अंक

announced-10th-12th-result-of-icse-two-students-achieved-100-marks
[email protected] । May 7 2019 5:05PM

‘काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ (सीआईएससीई) के मुख्य कार्यकारी एवं सचिव गेरी अराथून ने मंगलवार को आईसीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा की।

नयी दिल्ली। आईसीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित किये गये। परीक्षा परिणाम में इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा है। वहीं 12वीं की परीक्षा में दो छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरू की विभा स्वामीनाथन ने 12वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल किये।आईएससी परीक्षा में पहली बार 100 प्रतिशत अंक मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: अब बदल रही हैं सरकारी स्कूलों की छवी, इस बार के 10वी के परिणामों में आया बदलाव

‘काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ (सीआईएससीई) के मुख्य कार्यकारी एवं सचिव गेरी अराथून ने मंगलवार को आईसीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा की। आईसीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियां अव्वल रही हैं। 10वीं की परीक्षा में 98.12 प्रतिशत लड़कों की तुलना में 99.05 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं 12वीं में 95.40 प्रतिशत लड़कों की तुलना में 97.84 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं।

इसे भी पढ़ें: CBSE 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, रिजल्ट जानने के लिए यहां Click करें

मुम्बई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने आईएससीई की 10वीं की परीक्षा में 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया । 99.40 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले 10 छात्रदूसरे स्थान पर रहे जबकि 99.20 प्रतिशत अंकों के साथ 24 छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है। कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरू की विभा स्वामीनाथन आईएससी की 12वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले पहले छात्र बनें। 16 छात्र 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और 99.50 प्रतिशत अंक हासिल कर 36 छात्र तीसरे स्थान पर रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़