Jammu And Kashmir के कठुआ में आतंकवाद रोधी अभियान जारी, ताजा गोलीबारी की खबर नहीं

Indian Army
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुठभेड़ स्थल के पास पत्रकारों से बातचीत में जैन ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी और इसके बाद अभियान शुरू किया गया तथा फिर मुठभेड़ हुई। जैन ने बताया कि मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए और दो अधिकारी एक पुलिस उपाधीक्षक और एक सहायक उपनिरीक्षक घायल हो गए।

जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के एक सुदूर गांव में तीन से चार विदेशी आतंकवादी छिपे हुए हैं और उनका खात्मा करने का अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि जिले में सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के तीसरे तथा अंतिम चरण में ‘हिंसा मुक्त’ मतदान हो। कठुआ में भी तीसरे चरण के तहत मतदान होना है।

बिलावर तहसील के कोग-मंडली गांव में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल गांव में पहुंचे। इसके बाद शनिवार शाम को सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया तथा दो अधिकारी घायल हो गए।

मुठभेड़ स्थल के पास पत्रकारों से बातचीत में जैन ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी और इसके बाद अभियान शुरू किया गया तथा फिर मुठभेड़ हुई। जैन ने बताया कि मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए और दो अधिकारी - एक पुलिस उपाधीक्षक और एक सहायक उपनिरीक्षक घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की कड़ी घेराबंदी है और इलाके में छिपे तीन से चार विदेशी आतंकवादियों को ढेर करने के लिए अभियान जारी है।

यह पूछे जाने पर कि क्या मुठभेड़ में कोई आतंकवादी भी मारा गया है, इस पर जैन ने कहा कि अभी तक किसी भी आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि नहीं है। उन्होंने कहा, 'असल स्थिति का पता चलने में थोड़ा और वक्त लगेगा।' जैन ने कहा, 'हमें आतंकवादियों के बारे में लगातार सूचना मिल रही है और उन्हें जल्द से जल्द ढेर करने के प्रयास के साथ अभियान जारी है।'

उन्होंने बताया कि चुनावी इलाकों में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तीसरे चरण में आतंकवाद संबंधी कोई घटना न हो और चुनाव हिंसा मुक्त हो। कठुआ के साथ ही जम्मू, उधमपुर, सांबा, बारामूला, बांदीपुरा और कुपवाड़ा जिलों में एक अक्टूबर को तीसरे एवं अंतिम चरण के चुनाव के तहत मतदान होना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़