अनुराग ठाकुर, किरन रिजिजू, अश्विनी वैष्णव समेत तमाम मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, PM मोदी का जताया आभार

Anurag Thakur

सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है और जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 2.0 का बुधवार को पहली बार मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। इस दौरान कुल 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई जिसमें से 15 कैबिनेट और 28 राज्यमंत्री हैं। वहीं तमाम मंत्रियों ने गुरुवार को अपने कार्यभार संभाल लिया है। सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में अनुराग ठाकुर ने कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रियाअदा किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है और जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा।

वहीं अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में जबकि मनसुख मंडाविया ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। आपको बता दें कि किरन रिजिजू ने कानून और न्याय मंत्री के रूप में, डॉ. भारती प्रवीण पवार ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री, दर्शन विक्रम जरदोश ने रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर पदभार संभाल लिया है।

इसी बीच किरन रिजिजू ने कहा कि हर मंत्रालय और हर पद की अपनी गरिमा होती है। प्रधानमंत्री ने मुझपर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरना मेरे सामने एक चुनौती है। लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमें बहुत मेहनत करना पड़ेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़